देश-विदेश

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, अक्टूबर में होगी चरम पर-NIDM की चेतावनी, रोजाना मिल सकते हैं 4 से 5 लाख केस

नई दिल्ली : Corona Third Wave : कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई है उसे सभी वाकिफ हैं। अभी दूसरी लहर पूरे तरीके से गई भी नहीं है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर लोग दहशत में हैं। कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से बाहर निकलने के बाद अब तीसरी लहर का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। अलग-अलग स्टडीज हो चुकी हैं जो अलग-अलग थ्योरी बता रही हैं। केंद्र सरकार ने कोशिश की है कि कोरोना (Corona) एक बार फिर से तबाही न मचा सके। इसी बीच एनआईडीएम (NIDM) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के द्वारा गठित विशेषज्ञों की कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित चेतावनी जारी की है।

अक्टूबर के आसपास तीसरी लहर होगी अपने पीक पर

उनका अनुमान है कि यह तीसरी लहर (Corona Third Wave) अक्टूबर के आसपास अपने पीक (Peak) पर पहुंच सकती है। जो कि बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) को इस गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें बताया गया है कि अक्टूबर में कोरोना अपने पीक पर हो सकता है। इसे लेकर केंद्र को चेतावनी (Advisory) भी जारी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में मेडिकल स्टाफ (Medical Staff), नर्स (Nurse), एंबुलेंस, ऑक्सीजन के साथ ही दवाओं और मेडिकल उपकरणों की किस तरह व्यवस्था करनी होगी। एनआईडीएम (NIDM) द्वारा सौंपी गई इस रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि देश में बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाना चाहिए।

सितंबर में मिल सकते हैं रोजाना चार से पांच लाख केस

वहीं दूसरी ओर नीति आयोग ने भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि सितंबर में 4 से 5 लाख प्रतिदिन कोरोना केस आ सकते हैं। हर 100 कोरोना मामलों में से 23 मामलों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। ऐसे में पहले से ही 2 लाख आईसीयू बेड्स (ICU Beds) तैयार रखने की जरूरत बताई गई है।

तीसरी लहर की आशंका है ना के बराबर- आईआईटी (IIT) के वरिष्ठ वैज्ञानिक

इससे पहले कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) के वरिष्ठ वैज्ञानिक पदम श्री (Padam Shree) प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल (Professor Maninder Aggarwal) ने भी दावा किया था कि देश में तीसरी लहर आने की आशंका न के बराबर है। इसकी मुख्य वजह उन्होंने बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बताया है। महामारी को लेकर नई स्टडी प्रोफेसर अग्रवाल ने गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी की है। इसके मुताबिक संक्रमण अब लगातार कम होगा। आईआईटी (IIT) द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की स्टडी की मानें तो देश में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) अक्टूबर तक 15 हजार के करीब होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटका, असम, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में संक्रमित आते रहेंगे।

एक्टिव केस पहुंचेंगे इकाई अंक तक
बता दें कि प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने दूसरी लहर को लेकर भी दावा पेश किया था, जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ था। प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल लगातार स्टडी के जरिए रिपोर्ट जारी कर सरकार को अलर्ट करते रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर तक अपनी नई प्रिडक्शन रिपोर्ट (Pridiction Report) जारी कर दावा किया कि तीसरी लहर की आशंका लगभग शून्य है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस इकाई अंक तक पहुंच जाएंगे।

Summary New Delhi: Corona Third Wave: After the first wave of Corona, everyone is aware of the devastation caused by the second wave. Right now the second wave has not even gone completely, but people are in panic about the third wave. After getting out of the second dangerous wave of Corona, now the danger of the third wave is looming. There have been different studies which are telling different theories. The central government has tried that Corona cannot once again cause havoc. Meanwhile, a committee of experts constituted by the NIDM National Institute of Disaster Management has issued a warning related to the third wave of corona.

 

 

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England