भिवानी : आपको बता दें कि शहर में ऐसी बहुत सी गलियां हैं, जो बिलकुल ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसी ही 14 गलियों का नगर परिषद् पुनः निर्माण कराने जा रही है. ऐसी गलियों में बारिश के समय बहुत सारा पानी जमा हो जाता है, जिसके कारण रास्ता जाम हो जाता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसी कारण नगर परिषद् इन गलियों का निर्माण करवाने जा रही है. इसके लिए नगर परिषद् 1.30 करोड़ ख़र्च करेगी. अभी 15 जुलाई को टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और 3 महिने के अंदर ही यानी की 15 अक्टूबर तब ठेकेदारों को यह काम पूरा करना होगा. यानि कि 15 अक्टूबर इनके बन जाने का अनुमान है.
इन गलियों के आएँगे ‘अच्छे दिन’
- विद्या नगर में राजकुमार के घर से नीलम के घर तक व यहां से सज्जन यादव और रणवीर से महेंद्र और करतार सिंह से प्रमाेद और कपूर सिंह के घर से मदन के घर तक गली का निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर 13.83 लाख की लागत आएगी।
- विद्या नगर में आश्रम से राज सिंह, सुरेंद्र, सूबेदार ओमप्रकाश के घर तक गली निर्माण पर 11.4 लाख की राशि खर्च हाेगी।
- एमसी काॅलाेनी में सर्विस स्टेशन स पूनचंद के मकान तक गली निर्माण करवाया जाएगा। इस पर 11.92 लाख खर्च हाेंगे।
- न्यू भारत नगर मे रविंद्र के मकान से पविंद्र के मकान तक की गली पर 2.76 लाख की लागत आएगी।
- भारत नगर में नरेंद्र दिनाेद के मकान से सुंदर ताेमर के मकान तक की गली के निर्माण पर 6.4 लाख रुपये खर्च हाेंगे।
- राेहतक राेड बैंक काॅलाेनी स्थित कदम अस्पताल के पीछे गली से मिनी बाइपास तक 12.40 लाख रुपये से गली का निर्माण किया जाएगा।
- वार्ड नंबर 11 में रमेश फाैजी के मकान से रमेश यादव के घर तक गली का निर्माण किया जाएगा। इस पर 3.92 लाख खर्च हाेंगे।
- अंबेडकर नगर में मनाेज के मकान से बाला देवी के मकान तक की गली के निर्माण पर 3.89 लाख खर्च किए जाएंगे।
- अंबेडकर नगर में रघबीर क मकान से बलबीर के मकान तक की गली का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर 3.65 लाख रुपये का खर्च आएगा।
- वार्ड नंबर 17 में ओमप्रकाश के मकान से दुर्जन मास्टर के घर तक की गली का निर्माण 12.19 लाख रुपये से किया जाएगा।
- उत्तम नगर में प्रेम चाैधरी से गाेपाल और बाली पहलवान के मकान तक की गली का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर 16.9 लाख की लागत आएगी।
- उत्तम नगर में शिव मंदिर से रामगोपाल स्कूल तक की गली निर्माण पर भी 16.9 लाख खर्च हाेंगे।
- बावड़ी गेट क्षेत्र में गणेश टाइल्स से जले सिंह के मकान तक 9.64 लाख रुपये में गली का निर्माण करवाया जाएगा।
- लाठियावाली जाेहड़ी का सौंदर्यीकरण 6 लाख की राशि से किया जाएगा।