भिवानी की इन 14 गलियों के आएँगे ‘अच्छे दिन’, 15 अक्टूबर तक किया जाएगा निर्माण पूरा

भिवानी : आपको बता दें कि शहर में ऐसी बहुत सी गलियां हैं, जो बिलकुल ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है. ऐसी ही 14 गलियों का नगर परिषद् पुनः निर्माण कराने जा रही है. ऐसी गलियों में बारिश के समय बहुत सारा पानी जमा हो जाता है, जिसके कारण रास्ता जाम हो जाता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

 

इसी कारण नगर परिषद् इन गलियों का निर्माण करवाने जा रही है. इसके लिए नगर परिषद् 1.30 करोड़ ख़र्च करेगी. अभी 15 जुलाई को टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और 3 महिने के अंदर ही यानी की 15 अक्टूबर तब ठेकेदारों को यह काम पूरा करना होगा. यानि कि 15 अक्टूबर इनके बन जाने का अनुमान है.

इन गलियों के आएँगे ‘अच्छे दिन’

Exit mobile version