Bhiwani की ‘स्पेशल कावड़’ बनी यूपी और उत्तराखंड तक चर्चा का विषय,क्या है ख़ास ? देखें

भिवानी : लोग हरिद्वार से कांवड़ अपने-अपने गांवो में लेकर आते है और अपनी अपनी मन्नते मांगते है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई युवा दुनिया की सबसे बड़ी समस्या जलवायु परिवर्तन को रोकने की मन्नत लेकर हरिद्वार से Bhiwani कांवड़ यात्रा कर रहा है। बता दें कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर काम करने वाली संस्था स्टैंड विद नेचर के सदस्य विवेक राज शर्मा हरिद्वार पहुंचे व भगवान शिव के चरणों में अरदास लगाई कि पूरी दुनिया को जलवायु परिवर्तन से अब आप ही बचा सकतें है।

इसी मन्नत को पूरी कराने के लिए विवेक शर्मा हरिद्वार से भिवानी कांवड़ लेकर आ रहें है। साथ ही वो गंगाजल भी भिवानी में लगे पौधों के लिए लेकर चले है। संस्था के अध्यक्ष लोकेश ने बताया कि विवेक शर्मा कांवड़ में जो गंगाजल लेकर आए है, वो हम पिछले साल लगाए पौधों में डालकर उनका पहला जन्मदिन मनाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले मानसून में ही शिक्षा बोर्ड के सामने सीमेट बिल्डिंग में नेचर व्यू पार्क बनाया था, जिसमे 34 पौधे लगाए गए थे। उनमे से 32 पौधे बहुत अच्छे से बढ़ रहे है। हम गंगाजल डालकर उनका पहला जन्मदिन मनाने जा रहें है।