पहले रेवाड़ी की लड़की को फेसबुक पर बहन बनाया, फिर नौकरी दिलाने के बहाने ठग लिए 4 लाख 10 हज़ार रूपए

रेवाड़ी : फेसबुक पर और ऑनलाइन आज कल कितनी अजीबो-गरीब ठगी की घटनाये सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना एक बार फिर आयी है जिसमें फेसबुक पर एक युवक ने एक युवती को पहले अपनी बहन बनाकर उससे खूब अच्छे से बात की और फिर उन्हे नौकरी का झांसा देकर उनसे 4 लाख 10 रूपए ठगे, लेकिन ना तो युवती को उसके रूपए वापस मिले और ना ही कोई नौकरी मिली. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही चल रही है.

दरअसल रेवाड़ी के मॉडल टाउन में रहने वाली युवती नैनसी ने भिवानी के लोहारू निवासी पवन उर्फ़ विक्की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद पवन ने उसे अपनी बहन बना लिया. उसने नैन्सी को सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही उसने बताया कि उसकी मामा हाई कमांड ऑडिट अफसर है.

उसकी बातों को मानकर नैन्सी ने उसे अपने पिता रमेश कटारिया से मिलवाया. रमेश कटारिया और नैन्सी दोनों उसकी बात में आ गए. उन्होंने उससे 3 बार में कुल 4 लाख 10 हज़ार रूपए दें दिए, लेकिन उसने उसकी बाद उनका फ़ोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद रमेश कटारिया ने पुलिस में उसकी शिकायत क़ी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है.

Exit mobile version