HSSC ग्राम सचिव, पुलिस सहित कई परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, जाने कब है परीक्षा
चंडीगढ़ : HSSC की भर्तियों की परीक्षाओं का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की तरफ से कई भर्तियों की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है. जिनमें पुलिस विभाग की भर्तियां, ग्राम सचिव, पटवारी समेत अनेक पदों की भर्ती का शेड्यूल शामिल है.

जिन्होंने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन किया था वह निम्न शेड्यूल अनुसार अपनी परीक्षा तिथि जान सकते हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से मेल कॉन्स्टेबल 04/2020 की परीक्षा तिथि 7 अगस्त 2021 तथा 8 अगस्त 2021 घोषित की गई है. इसके अलावा मेल कॉन्स्टेबल (कमांडो विंग) की परीक्षा (PMT High Jump Chin Ups) तिथि 13 अगस्त 2021 से 9 सितंबर 2021 घोषित की गई है. इसके अतिरिक्त अनेक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो निम्नानुसार है.
