Server Down : दुनिया भर में WhatsApp, Facebook, Instagram के सर्वर ‘धड़ाम’; Panic में यूजरस

WhatsApp, Facebook, Instagram Server Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों यूजरस हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। Server Down

Server Down

हालांकि, इनके डाउन (Server Down) होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। आउटेज (Outage) की यह समस्या (Problem) अभी भी बनी हुई है। लोग मैसेज (Message) न भेज पा रहे हैं और न हीं रिसीव (Receive) कर पा रहे हैं। कंपनी के सर्वर डाउन (Server Down) होने की वजह से ये दिक्कत (Problem) आ रही है।

खबर लिखे जाने तक कंपनी (Company) की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook & Instagram) पर इसकी कंप्लेन (Complain) की है।

6 महीने पहले 42 मिनट तक ठप रहे थे प्लेटफॉर्म Server Down

करीब 6 महीने पहले भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक (WhatsApp, Instagram & Facebook) पूरी दुनिया में 42 मिनट तक ठप रहे थे। तब रात 11.05 मिनट पर शुरू हुई यह समस्या करीब 11:47 बजे तक बनी रही थी। दुनिया में वॉट्सऐप (WhatApp) 5 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड (Download) किया गया है।

पहले भी कई बार सर्वर पर लोड (Server Load) बढ़ने से वॉट्सऐप क्रैश (WhatsApp Crash) हो चुका है। जल्द ही इस समस्या (Server Down) को दूर कर लिया जाता है। इतना वक्त ही अरबों यूजर (Users) को परेशान करने के लिए काफी होता है। हालांकि, पूरी दुनिया में वॉट्सऐप के क्रैश (WhatsApp Crash) होने की खबरें कम ही आती हैं।

Exit mobile version