Job Fair : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले में होने वाला है रोजगार मेला, देखें शेडूल

रेवाड़ी Job Fair: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी के परिसर में कई बड़ी कंपनियों द्वारा 2 नवंबर 2021 को केंपस इंटरव्यू सुबह 11:00 बजे आयोजित होने जा रहा है. दी गई ट्रेड से संबंधित छात्र अप्रेंटिसशिप व कंपनी रोल पर भाग ले रहे हैं.जो भी योग्य अभ्यर्थी इस जॉब मेला में भाग लेना चाहता है वो 02 नवंबर को इंटरव्यू के लिए जा सकते है.

ट्रेड का नाम और जॉब प्रोफाइल

  • फिटर – अप्रेंटिसशिप
  • इलेक्ट्रिशियन – कंपनीरोल / अप्रेंटिसशिप
  • MMV- कंपनी रोल
  • डीजल मकैनिक – कंपनी रोल
  • टूल एंड डाई – अप्रेंटिसशिप
  • मशीनिस्ट – अप्रेंटिसशिप
  • COPA ( Women) – कंपनी रोल/ अप्रेंटिसशिप
  • वेल्डर – कंपनी रोल/ अप्रेंटिसशिप

अधिक जानकारी के लिए 01274253299 पर संपर्क कर सकते हैं.

Email Id – [email protected]www.itirewari.org पर भी संपर्क कर सकते हैं.