सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, बच्चा हुआ घायल, माता-पिता की मौत

लोहारू : आखिर फिर से एक सड़क हादसे ने एक बच्चे के सर से उसके माँ- बाप का साया छीन लिया. आपको बता दें कि लोहारू सिवानी सड़क रोड़ पर गांव सिंघानी के पास शुक्रवार शाम को एक कार सवार ने अपना संतुलन खो दिया और कार सडक किनारे लगे एक पेड़ से जाकर टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद आवाज़ सुनकर लोग वहाँ आये तो देखा कि कार के परखच्चे उड़ चुके है. घटना स्थल पर पहुचे लोगों ने तीन लोगों को कार से बाहर निकाला जिसमें माता-पिता और उनका बच्चा शामिल था. माता-पिता की हालत गंभीर थी तो उन्हें तुरंत स्थानीय सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई वही बेटे को कुछ चोटे आयी थी.

कार सवार की पहचान हिसार निवासी अनुराग के रूप में हुई है. जो अपनी पत्नी शालू और बेटे सुयश के साथ जयपुर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. परन्तु रास्ते में ही यह हादसा हो गया पुलिस ने शवों को सीएचसी के शव गृह में रखवा दिया है और सारे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पहचान वाले सुरेश भोड़ूका, रोबिन अरोड़ा, संजय जोशी अस्पताल पहुचे परन्तु इस घटना के कारण अब सुयश अनाथ हो गया है और इस हादसे ने उसका पूरा परिवार उससे छीन लिया है.