भिवानी : आज भिवानी में सर्व कर्मचारी संघ ने अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि आज सर्व कर्मचारी संघ भिवानी के लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भिवानी के उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से सर्व कर्मचारी संघ ने उपायुक्त से मांग की कि अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू किया जाए.
इस मौके पर जिला कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुदर्शन सरोहा ने बताया कि डीसी रेट पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की तनख्वाह बहुत कम है. बताया कि अन्य जिलों के मुकाबले भिवानी में डीसी रेट बहुत कम दिया जाता है. इसी लिए आज उपायुक्त भिवानी को ज्ञापन सौंपते हुए डीसी रेट बढ़ाने की मांग की साथ ही अनुभव के आधार पर डीसी रेट लागू करने की भी मांग की गई.