बिजली विभाग के ताबड़तोड़ छापों से मचा हड़कंप, 110 जगह पकड़ी गई बिजली चोरी

भिवानी : बिजली विभाग (DHBVN) एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गया है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है, बिजली की खपत बढ़ती जाती है. ओवरलोडिंग की वजह से बिजली के कट भी लगते हैं. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की टीम द्वारा शुक्रवार को 110 जगह छापेमारी की गई. जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत लोगों के घरों के कनेक्शन की जांच की गई. जिले में छापेमारी अभियान के लिए बाहर से अधिकारियों की टीमें भेजी गई थी. 12 टीमों ने जिले में 110 से भी ज्यादा जगह पर बिजली चोरी पकड़ी, जिन पर ओवरलोड चल रहा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर

बता दे बिजली की मांग के कारण ओवरलोड हो गया, जिसके कारण शुक्रवार को भी दिनभर बिजली के कटों की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने घरों में एसी लगवा लिया है, लेकिन उसकी एंट्री बिजली विभाग में नहीं करवाई. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा किए गए छापेमारी अभियान में देखा गया कि बहुत ज्यादा संख्या में लोग अभी भी की डायरेक्ट बिजली की चोरी कर रहे थे. सूचना के आधार पर बिजली विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिनमें जिले में 110 घर और दुकानों पर लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

Exit mobile version