मुख्यमंत्री खट्टर के विवादित वीडियो पर बवाल थमने का नहीं ले रहा नाम, अब चढूनी ने ललकारा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर Manohar Lal Khattar ने किसानों पर विवादित बयान दिया है। CM ने चंडीगढ़ में प्रगतिशील किसानों की बैठक में रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम हरियाणा (North-West Haryana) के हर जिले में किसानों के खिलाफ डंडे उठाने वाले वालंटियर (Volunteer) खड़े करने चाहिए।

मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के संबोधन से जुड़ा एक वीडियो (Video) सामने आया। वीडियो में मुख्यमंत्री (Chief Minister) कह रहे हैं, ‘कुछ नए किसानों के संगठन (Farmer’s Associations) उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन (Encourage) देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा। खासकर ये उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में। दक्षिण हरियाणा (South Haryana) में ये समस्या ज्यादा नहीं है। लेकिन उत्तर-पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500-700 किसान या 1000 लोग खड़े करो। उनको वालंटियर (Volunteer) बनाओ। और फिर जगह-जगह ‘शठे शाठ्यं समाचरेत’।’

जेल जाने के सवाल पर बोले CM- देख लेंगे
मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा कि उनके कथन का मतलब कौन बताएगा? इस पर सामने बैठे लोगों में से कुछ आवाजें आती हैं। उन्हें सुनने के बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) कहते हैं- ‘जैसे को तैसा।’ फिर हल्का सा मुस्कुराते हुए सीएम ने कहा- ‘उठा लो डंडे। ठीक है।’
इस पर कुछ लोगों के तालियां (Clapping) बजाने की आवाजें आती हैं तो कुछ लोग कहते सुनाई देते हैं कि फिर तो जेल (Jail) जाना पड़ेगा।

इस पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) कहते हैं, ‘वो भी देख लेंगे। और दूसरी बात यह है कि जब डंडे उठाएंगे तो जमानत की परवाह मत करें। महीना, 2 महीना, छह महीना अंदर रह आओगे ना तो उतनी पढ़ाई इस मीटिंगों (Meetings) में नहीं होगी। अगर 2-4 महीने वहां रह आओगे तो बड़े लीडर (Leader) अपने आप बन जाओगे।’

इतना कहकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) हंसने लगते हैं। कुछ और लोगों के भी हंसने की आवाजें आती है। इसके बाद CM कहते हैं, ‘नहीं-नहीं, 2-4 महीने में अपने आप ही बड़े नेता बन जाओगे। चिंता मत करो। इतिहास (History) में नाम लिखा जाता है।’

किसान कर रहे भाजपा और उसके नेताओं का विरोध
मोदी सरकार (Modi Government) के 3 नए खेती कानूनों (Farmer’s Bill) के विरोध में किसान सालभर से आंदोलन (Protest) कर रहे हैं। वह दिल्ली के 3 बॉर्डरों (Boarders) पर डेरा डालकर बैठे हैं। किसानों में सबसे ज्यादा गुस्सा भाजपा (BJP) और उसके नेताओं (Leaders) के प्रति है। हरियाणा (Haryana) में भाजपा और प्रदेश सरकार में उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेताओं का जगह-जगह घेराव हो रहा है। कई जिलों में तो भाजपा अपने कार्यक्रम तक नहीं कर पा रही। किसानों के इसी विरोध का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों की बैठक में यह बात कही।

SDM ने भी दिए थे सिर फोड़ने के आदेश
28 अगस्त 2021 को CM खट्‌टर करनाल में भाजपा की संगठनात्मक बैठक ले रहे थे। मीटिंग (Meeting) के स्थान से कुछ दूरी पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Megistrate) के रूप में तैनात करनाल (Karnal) के तत्कालीन SDM आयुष सिन्हा (Aayush Sinha) ने पुलिसवालों को किसानों के सिर फोड़ने का विवादित आदेश दिया था। इस पर खूब बवाल हुआ और किसानों ने महापंचायत करके लघु सचिवालय (Mini Secretariat) घेर लिया। उसके बाद प्रदेश सरकार (Government) को बैकफुट पर आते हुए घटना की न्यायिक जांच कराने और जांच पूरी होने तक आयुष सिन्हा (Aayush Sinha) को छुट्‌टी पर भेजने का आदेश देना पड़ा था।

चढूनी ने कहा- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चढ़ूनी ने कहा, प्रदेश के सीएम (CM) को ऐसे शब्द शोभा नहीं देते। फिर भी यदि किसानों के लिए ऐसी तैयारी है तो हम भी ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। जो भी किसानों की तरफ इस लहजे से आएगा, वह तगड़ा होकर आए।

Exit mobile version