ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की आवारा पशु से की तुलना, कहा-खट्टर नाकारा पशु

पानीपत : हाल फिलहाल में कई महीनों से किसानों (Farmers) के निशाने पर रहे मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) अब हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (Om Prakash Choutala) के भी निशाने पर आ चुके हैं. जी हाँ, आपको बता दें कि पानीपत में दिए अपने भाषण में ओमप्रकाश चौटाला ने सीएम (Chief Minister) पर करारा तंज कसा. यही नहीं उन्होंने मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तुलना आवारा पशु से तक कर दी.

यही नहीं उन्होंने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Choutala) पर भी इशारो-इशारो में ही निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वें व्यक्ति विशेष के बारे में बात नहीं करना चाहते. वें केवल यह कह रहे है कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब लुटेरों की सरकार बन चुकी है जिसमें दुष्यंत चौटाला भी शामिल है.

दरसल ओपी चौटाला पानीपत में चौधरी देवीलाल (Choudhary Devi Lal) के जन्मदिन पर जींद में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे थे. जहाँ इनेलो (INLO) के कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तो कुछ भी बयान दे देते हैं.

खट्टर नाकारा पशु

चौटाला ने कहा कि हमारे यहाँ खट्टर नाकारा पशु को कहा जाता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भी सरकार में रहते हुए नाकारा पशु के समान ही हो गये है. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन की आड़ में ये भी कहा कि लोकतान्त्रिक सरकार में सरकार को संगठन की बात माननी चाहिए. क्योंकि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो संगठन मिलकर सरकार का पतन भी करा सकती है.

Summary : Panipat: Manohar Lal Khattar, who has been on the target of farmers for several months recently, has now come under attack from former Haryana Chief Minister OP Chautala. Yes, let us tell you that in his speech in Panipat, Omprakash Chautala took a jibe at the CM. Not only this, he even compared Manohar Lal Khattar to a stray animal.

Exit mobile version