हरियाणा के इन दो जिलों में स्थापित होंगे टीचर ट्रेनिंग संस्थान, हरियाणा सरकार ने की घोषणा

Summary : हरियाणा : Panchkula: Many steps are being taken to strengthen the education system in the state of Haryana. Initiatives are being taken by the state government at various levels for schools and higher education institutions. Steps have been taken by the government towards implementing the National Education Policy 2020.

पंचकुला : हरियाणा (Haryana) राज्य में शिक्षा व्यवस्था (education system) को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य सरकार (state government) द्वारा विद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों (higher educational institutes) के लिए विभिन्न स्तर पर पहल की जा रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (national education policy) को लागू करने की दिशा में सरकार (government) की ओर से कदम बढ़ाया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal khattar) ने ‘गुरुग्राम व कुरुक्षेत्र (gurugram & kurukshetra) में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर ट्रेनिंग सेंटर’ (एसआईएएसटीई) आरंभ करने की स्वीकृति दी है. ये संस्थान क्रमश गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (gurugram university & kurukshetra university) से संबद्ध किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, संस्थानों के प्रारंभ होने से 21वीं सदी के कौशलों से युक्त शिक्षकों (teachers) का निर्माण होगा जो न केवल प्रदेश की स्कूली शिक्षा (school education) को सुदृढ़ करने का काम करेंगे बल्कि भारत को शिक्षकों का निर्यातक देश बनाने के प्रधानमंत्री मोदी (narendra modi) के सपने को साकार करेंगे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) की इस अति महत्वाकांक्षी अनुशंसा को लागू करने की पहल की है. इन दोनों संस्थानों में चार वर्षीय बीएड कोर्स (B.Ed.) में इसी सत्र से छात्रों को दाखिल किया जाएगा. इन संस्थानों में शिक्षक शिक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा जो स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

Exit mobile version