हरियाणा में बंद नहीं होगी JBT, 1 अक्टूबर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने दी जानकारी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार Haryana Government ने राज्य के सभी सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट संस्थानों Self Finance Private Institutions में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन Diploma in Elementary Education यानि डीईएलएड कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया है. दरअसल यह जानकारी हरियाणा सरकार Haryana Government की ओर से मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट Punjab and Haryana High Court में दी गई.

 

हाईकोर्ट के हरियाणा के एडीशनल एडवोकेट जनरल Additional Advocate General दीपक बाल्यान ने हरियाणा के प्राथमिक शिक्षा विभाग primary education department की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद State Council of Educational Research and Training को प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारणी के साथ भेजा गया एक पत्र रिकॉर्ड पर रखा. इस पत्र से साफ था कि प्रवेश की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसोसिएशन आफ एनसीटीइ Association of NCTE स्वीकृत कालेज ट्रस्ट ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने सत्र 2021-23 के लिए डीइएलएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया तुरंत शुरू करवाने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की थी.

याचिका में कहा गया था कि डीएलएड प्राथमिक टीचर का कोर्स है जिसे जेबीटी के रूप में जाना जाता है.हाईकोर्ट ने कहा कि डीईएलएड में प्रवेश के लिए उनके द्वारा पंजाब, राजस्थान,दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के आसपास के राज्यों में जुलाई यां अगस्त में प्रवेश परीक्षा कराने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए है लेकिन हरियाणा में प्रवेश परीक्षा शुरू नहीं की गई है.

याचिकाकर्ताओं Petitioners का कहना है कि 29 जुलाई और सात सितंबर को निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हरियाणा Director State Council of Educational Research and Training Haryana और राज्य के शिक्षा मंत्री को डीइएलएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए मांग पत्र भेजा था. साथ ही यें भी दलील दी गई है कि एनसीटीई अधिनियम 1993 और उसके तहत बनाए गए नियमों के विपरीत है.इसलिए हाई कोर्ट इस मामले में सरकार को परीक्षा लेने का आदेश जारी करे.

Exit mobile version