चंडीगढ़ : School Reopening हरियाणा में भी अब स्कूल खोलने संबंधित आदेश पारित कर दिया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा आज जारी आदेशों के अनुसार सबसे पहले नौवीं से बारहवीं के स्कूलों को खोला जाएगा 16 जुलाई से 9 वी कक्षा से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल जाएंगे. उसके बाद छठी से आठवीं कक्षा के स्कूलों को 23 जुलाई से खोल दिया जाएगा इसके बारे में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार पहली से पांचवी तक के स्कूलों के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल काफी लंबे समय से बंद थे. अब क्योंकि संक्रमण के दर में कमी आई है ऐसे में स्कूल खोलने संबंधित कयास लगाए जा रहे थे अब हरियाणा सरकार ने स्कूल खोलने संबंधित फैसला कर लिया है जिसके तहत नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं 16 जुलाई से लग जाएंगे, उसके बाद छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया जाएगा. पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा
