हरियाणा में स्कूल, कॉलेज 26 जनवरी तक हुए बंद, शिक्षा मंत्री के आदेश जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने लंबे विचार-विमर्श के बाद स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लें लिया है. सरकार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूल व कालेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि इससे पहले ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत हरियाणा सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 12 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया था.

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस सामने आ रहे हैं, उससे स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में स्कूल खोलकर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. हमारे लिए बच्चों के स्वास्थ्य की प्रथामिकता सबसे उपर है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को 12 जनवरी से आगे बढ़ा कर 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. उसके बाद हालातों को लेकर समीक्षा की जाएगी और परिस्थितियों अनुकूल रही तो स्कूलों को खोलने पर निर्णय लिया जाएगा.
