जिसने सिकंदर को हराया उसपर रखा सपना चौधरी ने अपने बेटे का नाम, जाने क्या
आपको बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी का बेटा 1 साल का हो चुका हैं. इस मौके पर सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की और बेटे को जन्मदिन की बधाई दी.साथ ही सपना चौधरी ने इस मौके पर होने बेटे के नाम का भी खुलासा किया.

दरअसल सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की लम्बी फैन फॉलोइंग हैं. सपना चौधरी के अनेकों चाहने वाले हैं जो उनके बेटे का नाम जानना चाहते थे. तो अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पे उन्होंने बेटे की एक वीडियो शेयर की जिसमें उनका बेटा खेलता हुआ नज़र आ रहा हैं.सपना चौधरी ने लिखा किमेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे शेर @poruofficial यानी कि सपना चौधरी के बेटे का नाम पोरस है.

हालांकि अभी तक सपना चौधरी ने अपनी बेटी को नहीं दिखाया हैं. इस पूरे वीडियो में उनकी बेटी नज़र नहीं आयी. लेकिन इस वीडियो में एक आवाज़ सुनाई दें रही हैं जो उनके पति वीर साहू की हैं. वे कह रहे हैं कि तू आम नहीं हैं, तू आम घर में हैं लेकिन तू आम नहीं हैं!