पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने जब एक साल पहले अपने गाने 295 और The Last Ride के बोल लिखे थे, तब कल्पना भी नहीं कि थी कि जाने-अनजाने वो अपनी मौत का दिन तय कर रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस में इसी बात को लेकर खलबली मची हुई है। सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को क़त्ल कर दिया गया. काले रंग की गाड़ी में सवार दो लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग में उन्हें छलनी कर दिया। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली। गोल्डी, जोकि कनाडा रह रहा है, पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी बताया जाता है.

फैंस को तगड़ा झटका, मौत और गानों के बीच अजीब इत्तेफाक
सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हुई हत्या से फैंस दुःख से उबर नहीं पाए हैं। पंजाब में बुरी तरह हलचल मची हुई है और लोग कानून व्यवस्था पर उँगलियाँ उठा रहे हैं। दुख से उनके चाहनेवालों का कलेजा फटा जा रहा है. सिद्धू के फैंस उनकी मौत और लिखे गानों के लिरिक्स के बीच अजीब इत्तेफाक देखकर हैरान हो रहे हैं।
गाने का टाइटल 295 और मौत की तारीख भी भी 29-5 (29 मई)
सिद्धू मूसेवाला के गाने का टाइटल 295 था और उनकी मौत की तारीख देखें तो वह 29-5-2022 यानी 29 मई थी। यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला ने 14 दिन पहले ही अपना गाना The Last Ride रिलीज किया था। इस गाने का कवर बिल्कुल वैसा ही है, जिस तरह सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई है। जिस तरह Tupac को 1996 में उनकी ही कार में गोलियों से छलनी किया गया था, उसी तरह सिद्धू मूसेवाला को भी 30 राउंड की फायरिंग कर छलनी कर दिया गया था।
295 में रिपीट हैं ये लाइनें जो काफी कुछ कहती हैं
295 सॉन्ग में कुछ लाइनें हैं, जिन्हें हिंदी में ट्रांसलेट किया जाए, तो वो कुछ इस तरह हैं-रोज किसी न किसी से कॉन्ट्रोवर्सी होती मिलेगी, धर्मों के नाम पर डिबेट मिलेगी, सच बोलेगा तो 295 धारा मिलेगी, अगर तरक्की करेगा बेटा तो नफरत मिलेगी।’ ये लाइनें सिद्धू मूसेवाला के 295 सॉन्ग में बार-बार रिपीट होती हैं।