रोहिणी कोर्ट शूटआउट: गैंगस्‍टर टिल्लू ताजपुरिया और नवीन बल्ली को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली : Rohini Court Shootout: दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में मारे गए जितेंद्र गोगी की हत्‍या की साजिश रखने के आरोप में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) और नवीन बल्ली (Navin Balli) को गिरफ्तार कर लिया है.


राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट (Rohini Court Shootout) में गोगी गैंग का सरगना जितेंद्र मान उर्फ गोगी (Jitendra Gogi) की हमलावरों ने हत्‍या कर दी थी. इस मामले में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) और नवीन बल्ली (Navin Balli) को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार बताया कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पिछले महीने हुई घटना के कथित मुख्य साजिशकर्ता टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) को गोगी की हत्या (Gogi Murder) के सिलसिले में पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया था. जबकि पूछताछ के बाद जेल में बंद गैंगस्टर नवीन बल्ली (Gangster Navin Balli) को भी घटना के सिलसिले में मंगलवार को दो दिन की हिरासत में ले लिया गया था.

Navin Balli


पुलिस के मुताबिक, गोगी की हत्या की साजिश रचने में बल्ली (Navin Balli) भी शामिल था. उसके निर्देश पर ही उसका सहयोगी नवीन हुड्डा (Naveen Hudda) घटना वाले दिन वकील की ड्रेस में एक नेपाली नागरिक को रोहिणी अदालत (Rohini Court) ले गया था, ताकि वह अन्य हमलावारों राहुल और जग्गा के साथ शामिल हो जाए. इस वक्‍त ताजपुरिया और बल्ली (Tajpuria & Balli) दोनों मंडोली कारागार की जेल नंबर 15 में बंद हैं. घटना में जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी (Sunil Rathi) की भी भूमिका होने का शक है और वह भी जांच के दायरे में

पुलिस का दावा- ताजपुरिया दे रहा था आदेश
मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि गोगी को मारने के निर्देश ताजपुरिया (Tajpuria) ने फोन पर दिया था. पुलिस ने बताया था कि ताजपुरिया फोन से हमलावरों के संपर्क में था और उन्हें निर्देश दे रहा था कि इस साजिश पर कैसे अमल करना है. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्‍पेशल सेल ने उमंग यादव और विनय मोटा (Umang Yadav & Vinay Mota) को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हैदरपुर इलाके के एक फ्लैट से गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था और बाद में उनकी हिरासत क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दी गई थी जो मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि दो हमलावरों ने 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 207 में जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे.

Exit mobile version