गैंगस्टर गोगी के मरने के बाद मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल; पुलिस का बना सिर दर्द, जाने क्या है मैसेज में

नई दिल्ली : दरअसल आपको बता दें कि रोहिणी कोर्ट (rohini court) में कुछ दिन पहले हुए शूटआउट (shootout) के बाद कुछ मैसेज सोशल मीडिया (social medial) पर वायरल हो रहे हैं जो दिल्ली पुलिस (delhi police) के लिए सिरदर्द बन चुके हैं.आपको बता दें कि इस मैसेज में गैंगस्टर गोगी (gangster gogi) की फोटो लगी हैं और लिखा हैं, “हम चुप बैठ हैं इसका मतलब ये नहीं हैं कि हम मर गये, जल्द धमाका होगा.नई जंग की शुरुआत है जो हमारे साथ नहीं है अब से अपना सभी ध्यान रखना. अब इस जंग में कोई सुरक्षित नहीं, कोई जायज हो या नहीं. आज से सड़कों पर खून नहीं सूखेगा, जंग के नियम बदल चुके हैं, नए नियम का पालन करते हुए जो जहां मिला जहां भी.”

कई दिनों से वायरल (viral) हो रहे ये मैसेज पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. पुलिस के कहना हैं कि यें मैसेज गैंगस्टर गोगी (gangster gogi) के साथी काला जठेडी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bhishnoi gang) की ओर से फैलाये गये हैं. हालांकि पुलिस को इस बात का अंदेशा पहले से भी था इसलिए गोगी की हत्या (gogi murder) के बाद सभी बड़े बदमाशों को राजस्थान की जेल में शिफ्ट (shift) भी कर दिया गया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (gangster jitendra gogi) की मौत के बाद गैंगवार (gangwar) की आशंका के चलते तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी जेल समेत जेलों को अलर्ट (alert) भी किया गया था.गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (gangster jintedra gogi) पर दिल्ली पुलिस (delhi police) ने चार लाख और हरियाणा पुलिस (haryana police) ने दो लाख का इनाम भी रखा हुआ था. इसके अलावा उसपर मकोका भी लगाया गया था.

दरअसल घटना यह हुई थी कि24 सितम्बर को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट(rohini court) ,रूम नंबर 207 में टिल्लू गैंग (tillu gang) के कुछ बदमाशों ने नामी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (jitendra gogi) की ठीक उस समय ही हत्या कर दी थी जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.इसके बाद यें दोनों बदमाश पुलिस की कार्रवाई में मारे गए. दरअसला गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (jitendra gogi) भी दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट (most wanted list) में टॉप पर था.इन दोनों गैंग में अक्सर गैंगवार होते रहते थे अब तक लगभग इन दोनों गैंग्स के गैंगवार में अब तक करीब 20 से ज्यादा बदमाश मारे जा चुके हैं.

Exit mobile version