हरियाणवी डांसर सिंगर हर्षिता की गाडी रुकवा कर मारी थी 12 गोलियां, आज दिल्ली में हुआ गैंगस्टर भी ढेर

दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट Rohini Court में शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग में मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र गोगी Jitendra Gogi एनसीआर और हरियाणा का जाना माना गैंगस्टर Gangster था। उस पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे। हरियाणा Haryana में गोगी पर गायिका एवं डांसर हर्षिता दहिया (23) Harshita Dahiya की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज था।


अक्टूबर 2017 में सोनीपत के गांव नाहरा-नाहरी निवासी हरियाणवी गायिका एवं डांसर हर्षिता दहिया (23) स्वतंत्र नगर नरेला, दिल्ली की चमराड़ा व काकोदा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एक कार्यक्रम से अपनी आई-10 कार में अपने ड्राइवर और दो अन्य सहयोगियों के साथ वापस जा रही थी। कार जैसे ही चमराड़ा गांव से काकोदा की तरफ चली तो पीछे से काले रंग की फोर्ड फिगो गाड़ी आई और उनकी गाड़ी के आगे अड़ा दी।

बदमाशों ने ड्राइवर, सहयोगी लड़के संजीव निवासी गुमड़ व निशा बल्लभगढ़ को नीचे उतार दिया और हर्षिता चौधरी Harshita Choudhary को गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे-बैठे गोली कनपटी व गर्दन में मार दी। हर्षिता चौधरी की मौके पर मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे 10-12 गोली लगने का खुलासा हुआ था। हर्षिता के जीजा दिनेश कराला Dinesh Karala ने हत्या कराने की बात कबूली थी।

दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर जितेंद्र गोगी Jitendra Gogi गैंगवार में मारा गया है। रोहिणी कोर्ट Rohini court के भीतर हुई गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। हमलावर पहले से कोर्ट Court में मौजूद थे और गोगी Gogi को पेशी के लिए लाने जाने का इंतजार कर रहे थे।

आखिर कौन था जितेंद्र गोगी Jitendra Gogi जो 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में कुख्यात हो गया था, जानते हैं। गोगी और टिल्लू गैंग के बीच अबतक कई बार गैंगवार हो चुका है जिसमें 12 से ज्यादा अपराधी मारे जा चुके हैं। अब इसी गैंगवार Gangwar की भेंट खुद गोगी Gogi भी चढ़ गया।

मोस्ट वॉन्टेड Most Wanted की लिस्ट में टॉप पर रह चुका गैंगस्टर जितेंद्र मान Jitendra Maan  उर्फ गोगी (30) तिहाड़ जेल से दुबई के कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने की वजह से भी सुर्खियों में था। वह जेल से ही रंगदारी, फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार जारी रखा था।

जितेंद्र गोगी 3 बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था।गिरफ्तारी से पहले वह दिल्ली-हरियाणा पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द था। दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला गोगी 30 जुलाई 2016 की सुबह बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस Delhi Police की कस्टडी से फरार हो गया था। तब हरियाणा रोडवेज Haryana Roadways की बस से नरवाना कोर्ट Narwana Court में पेशी पर ले जाते वक्त बहादुरगढ़ में दो कारों में सवार 10 बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रुकवा लिया था।

पहले से ही बस में बैठे कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों Policemen की आंखों में मिर्च झोंक दी और फायर करते हुए गोगी को छुड़ाकर ले गए थे। गोगी पुलिसवालों के असलहे भी लूट ले गया था। इसके बाद गोगी gogi अपने गुर्गों के साथ दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने लगा।

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया Harshita Dahiya की पानीपत में अक्टूबर 2017 में हत्या हुई। हर्षिता के जीजा दिनेश कराला Dinesh Karala ने गोगी को सुपारी दी थी। नवंबर 2017 में ताजपुर निवासी टीचर दीपक बालियान का स्वरूप नगर में मर्डर हुआ। जनवरी 2018 में अलीपुर के रवि भारद्वाज को 25 गोलियां मार छलनी कर दिया।

पानीपत में हर्षिता की 17 अक्टूबर, 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूछताछ में आरोपित दिनेश ने खुलासा किया था कि उसने जेल में बैठकर हर्षिता के मर्डर Harishita Murder की साजिश रची थी। उसका कहना है कि हर्षिता की वजह से ही उस पर दुष्कर्म, फिर उसकी मां प्रेमो के मर्डर का केस दर्ज हुआ था। हर्षिता इसमें मुख्य गवाह थी। इस हत्याकांड में जितेंद्र गोली उर्फ गोगी का भी नाम सामने आया था, इसके बाद पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

जून 2018 में बुराड़ी में टिल्लू गैंग से हुई गैंगवॉर Gangwar में 4 लोग मारे गए और 5 जख्मी हुए। नरेला में अक्टूबर 2019 में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान उर्फ कालू को 26 गोलियां मार मौत के घाट उतार दिया। इस साल 19 फरवरी को रोहिणी Rohini के कंझावला में आंचल उर्फ पवन की 50 राउंड फायरिंग कर हत्या की।

दिल्ली पुलिस Delhi Police ने गोगी पर चार लाख और हरियाणा पुलिस Haryana Police ने दो लाख का इनाम रख दिया। मकोका भी लगाया। आखिरकार दिल्ली पुलिस Delhi Police की स्पेशल सेल Special Cell ने पिछले साल 3 मार्च को तीन गुर्गों समेत गोगी Gorgi को गुड़गांव से दबोच लिया।

सेल ने अपने एके-47 से लैस स्वॉट स्क्वॉड के साथ घेरा डाला तो गोगी ने एनकाउंटर Encounter के डर से खुद सरेंडर करने का वीडियो वायरल कर दिया। कहा जाता है कि अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो गोगी समेत चारों बदमाशों का एनकाउंटर Encounter तय था। गोगी के साथ उसके कुख्यात शार्पशूटर कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई और कपिल उर्फ गौरव भी हत्थे चढ़ गए। इन सभी पर मिलाकर 10 लाख 50 हजार का इनाम था।

कभी जिगरी यार रहे गैंगस्टर गोगी Gangster Gogi और टिल्लू ताजपुरिया के बीच 2010 में बाहरी दिल्ली के एक कॉलेज छात्र संघ चुनाव से रंजिश शुरू हुई, जो गैंगवार Gangwar में तब्दील हो गई। इस खूनी खेल में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। कुख्यात गैंगस्टर नीतू दाबोदिया 2013 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

खुद को दिल्ली का डॉन कहने वाला नीरज बवानिया भी जेल चला गया। इसके बाद गोगी और टिल्लू के बीच वर्चस्व की जंग तेज हो गई। करीब 7 साल से आउटर, रोहिणी, नॉर्थ वेस्ट, आउटर नॉर्थ जिले दोनों की गैंगवॉर Gagwar का दंश झेल रहे हैं। टिल्लू भी तिहाड़ से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है। अब जितेंद्र गोगी Jitendra Gogi भी गैंगवार Gangwar में मारा गया है और इसके पीछे टिल्लू ताजपुरिया गैंग को ही माना जा रहा था।

Exit mobile version