गणतंत्र दिवस: अंबाला में सीएम तो पंचकूला में राज्यपाल फहराएंगे झंडा, देखें कहां-कौन फहराएगा झंडा

प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि नए 82 गांवों में सोनीपत जिले के 25 गांव, रोहतक के 9, झज्जर के 18, चरखी दादरी के 4, महेंद्रगढ़ के 18 और भिवानी जिले के 10 गांव शामिल हैं। इसके साथ ही 26 जनवरी से प्रदेश के 77 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो जाएगी। इससे पहले यह संख्या 5487 गांव की थी।
कहां-कौन फहराएगा झंडा
गृह मंत्री अनिल विज करनाल में और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद में तिरंगा फहराएंगे गणतंत्र दिवस समारोह में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और दोनों टीके नहीं लगवाने वाले लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यमुनानगर में स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, कुरुक्षेत्र में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, झज्जर में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, गुरुग्राम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, अपने गृह जिले भिवानी में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल, हिसार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, रोहतक में शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सोनीपत में विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सिरसा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, चरखी दादरी में राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, रेवाड़ी में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, कैथल में राज्य मंत्री अनूप धानक, फरीदाबाद में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह तिरंगा फहराएंगे।
जिलास्तर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में नहीं होगी पीटी
कोरोना के अधिक केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि गणतंत्र दिवस पर राजभवन में एटहोम कार्यक्रम नहीं होगा। साथ ही जिलास्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में न तो पीटी शो होगा और न ही भीड़ एकत्रित होगी। जिला कार्यक्रमों में केवल विशिष्ट अतिथि ही मौजूद रहेंगे और स्वतंत्रता सेनानियों को अधिकारी घर पर जाकर सम्मानित करेंगे।