चौटाला परिवार के एक होने की बात पर ओमप्रकाश चौटाला ने कर दिए सबके मुँह बंद, कही ये बड़ी बात, जानें

चंडीगढ़ : चौटाला परिवार के एक होने को लेकर उठ रहे तमाम राजनीतिक कयासों पर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने पूर्ण विराम लगा दिया है. बता दें कि परिवार और पार्टी के एक होने पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने बयान दिया था कि बड़े चौटाला (ओमप्रकाश चौटाला) विचार करें तो हम भी सोचेंगे.

इस बात को और अधिक बल तब मिला जब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं जिसमें वो अपने दादा जी के पैर छु रहें हैं और दादा जी भी सिर पर हाथ रखकर अपने पोते को आशीर्वाद दें रहें हैं. यह नजारा हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी के दौरान देखने को मिला था. लेकिन ओमप्रकाश चौटाला ने जिस तरह से अपने बेटे अजय चौटाला, पोते दुष्यंत और दिग्विजय का नाम लिए बगैर उनपर जुबानी हमला बोला है, उससे यें संभावनाएं कोसों दूर हों गई है.
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने हमला बोलते हुए कहा कि यें लोग इनेलो पार्टी के गद्दार है और गद्दारों के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है. राजनीति के बेहद मंझे हुए खिलाड़ी कहें जाने वाले ओपी चौटाला ने इस बात पर भी स्पष्टीकरण दिया कि आखिर चौटाला परिवार की एकजुटता के प्रयासों की बात क्यों चलाई जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इन लोगों की असलियत जनता के सामने आ चुकी है और जेजेपी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ने की भगदड़ मची हुई है. इस भगदड़ को रोकने के लिए इस तरह की भ्रमित बातें की जा रही है ताकि जेजेपी से भागने वाले लोग वहीं रुकें रहें. ओपी चौटाला ने कहा कि सत्ता पाने के लिए इन्होंने चौधरी देवीलाल के नाम का इस्तेमाल किया और लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है.