लाइफस्टाइल

PNB 1 अक्टूबर से बंद करने जा रही है यह जरूरी सेवा, पैसों का लेनदेन करने के लिए ग्राहकों को बैंक ने दी सलाह

नई दिल्ली : देश दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab नेशनल Bank) 1 अक्टूबर से अपने पुराने चेक बुक Cheque Book बंद करने जा रहा है. जी हाँ, यदि आप इस बैंक के ग्राहक Bank Customer हैं तो ये आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. बैंक ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल Tweeter Handle पर ट्वीट करते हुए दी है. आपको बता दें कि देश के दो बड़े बैंको ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (Oriental Bank Of Commerce-OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank Of India-UNI) का पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank में विलय हो गया है. ऐसा करने के बाद बैंक के ग्राहकों की चेकबुक Cheque Book और एमआईसीआर (MICR) कोड बदल गये है.

पीएनबी (PNB) ने अपने ट्वीट में कहा है कि 1 अक्टूबर से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई के चेकबुक काम लायक नहीं रहेंगे. यदि किसी ग्राहक के पास ये चेकबुक हैं तो वह जल्द ही इसे नये चेकबुक से रिप्लेस करवा लें, नहीं तो 1 अक्टूबर से यह पुराना चेकबुक काम लायक नहीं रहेगा. नये चेकबुक में पीएनबी PNB का नया आईएफएससी (IFSC) कोड और एमआईसीआर (MICR) कोड़ होगा.

नये चेकबुक के लिए अप्लाई करने का ये रहा प्रोसीजर Procedure For Apply For New Cheque Book

नया चेकबुक लेने के लिए अप्लाई करने के दो तरीके है. पहला, आपको डायरेक्ट बैंक के ब्रांच में जाना होगा और वहाँ से अप्लाई Apply करना होगा और दूसरा आप इंटरनेट Internet Bankig या मोबाइल बैंकिंग Mobile Banking की सहायता से भी नये चैकबुक Cheque Book के के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि आपको इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो पीएनबी PNB के इस टॉल फ्री नंबर Toll Free Numbers पर कॉल करके जान सकते है. नंबर है -18001802222

जानिए क्या होता है एमआईसीआर (MICR) कोड

एमआईसीआर MICR यानि मेग्नेटिक इंक कैरैक्टर रिकॉगनाईसेशन (Magnetic Ink Character Recognition Code) एक 9 अंक का कोड़ होता है जिससे बैंक की शाखा, खाता का विवरण,चैक संख्या, बैंक में राशि आदि का पता लगाया जा सकता है. यह कोड़ चेक लीफ के नीचे वाले भाग में हो सकता है. इसके 9 अंकीय कोड़ के पहले 3 अंको से शहर, अगले तीन अंको से बैंक और आखिरी तीन अंको से बैंक ब्रांच का कोड़ पता चलता है.

पुराने आईएफएसई IFSC कोड़ को नये नये आईएफएसई IFSC कोड़ में बदलने के लिए ग्राहकों को Bank Account Proof की एक Soft Copy जमा करानी होगी. अगर ऑनलाइन संसोधन Online Update करवाना है तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर Registered Mobile Number से, जो आधार कार्ड Aadhar Card से जुडा हो उसे रिक्वेस्ट Request भी भेजा जा सकता है.

Summary : New Delhi: The country’s second largest bank Punjab National Bank is going to close its old check book from October 1. Yes, if you are a customer of this bank, then this is important information for you. The bank has given this information by tweeting on its Twitter handle Tweeter Handle. Let us tell you that the two big banks of the country, Oriental Bank of Commerce (OBC) and United Bank of India (UNI) have merged with Punjab National Bank Punjab National Bank. After doing this, the check book and MICR code of the customers of the bank have changed.

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England