PM Jan Dhan Yojana: जन धन योजना में खाता खुलवाने पर मिलता है 2 लाख रुपये का लाभ, जानें आवेदन की प्रक्रिया

पंचकूला : PM Jan Dhan Yojana : जनधन योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2014 में की थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक फाइनेंशियल सर्विस, बचत खाता, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं को पहुंचाना है। जनधन खाता खुलवाने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंग।

जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है।  इसके अलावा खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। रूपे कार्ड की मदद से खाताधारक एटीएम ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जनधन योजना के तहत खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

इस योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनधन खाता किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीयकृत बैंक में विजिट करके जीरो बैलेंस से खुलवाया जा सकता है। अगर आप भी अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आइए जानते खाता खुलवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में…

ऐसे खुलवाएं जनधन योजना में खाता

  • अगर आप अपना जनधन बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक में विजिट करना होगा।
  • बैंक में आपको जनधन खाता खोलने के लिए एक फॉर्म मिलेगा। 
  • इस फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना है।
  • फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, बैंक ब्रांच का नाम, नॉमिनी, व्यवसाय या रोजगार आदि को दर्ज करना है।
  • फॉर्म में जानकारी दर्ज करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सभी डिटेल्स सही हों। उसमें किसी भी प्रकार की गलती न हों।
  • फॉर्म को फिल करके आपको इसे दूसरे जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके बैंक में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा। आवेदन को जांचने के बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा।