हरियाणा दिवस पर Cm Manohar Lal प्रदेश को सौपेंगे कई बड़ी सौगातें, पेंशन व अन्य भत्तों में हो सकती है बढ़ोतरी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ( Cm Manohar Lal ) सोमवार को हरियाणा दिवस Haryana Diwas पर मीडिया से रूबरू होंगे। दोपहर 12 बजे पत्रकार सम्मेलन के दौरान हरियाणा दिवस ( Haryana Day) को लेकर मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को कई सौगात दे सकते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल Manohar Lal सामाजिक पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी के ऐलान के साथ-साथ शहरी दर्शन की योजना की शुरुआत कर सकते हैं।

पेंशन में बढ़ोतरी का इंतजार करने वालों को भी कोई ना कोई तोहफा दिए जाने को लेकर मंथन चल रहा है, इतना ही नहीं राज्य के सीएम इस दिन मीडिया से रूबरू होकर कुछ खास घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों Rural Areas को बिजली आपूर्ति के मामले में ज्यादा मजबूती प्रदान करने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए पहले ही होमवर्क कर लिया गया है। म्हारा गांव-जगमग गांव Mhara Gaon Gajmug Gaon के तहत अब सौ अन्य गांवों को चौबीसों घंटे आपूर्ति देने की तैयारी कर ली गई है।

पेंशन में बढ़ोतरी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया Social Media में वायरल हो रही है, जिसमें बुजुर्गों, विधवाओं, दव्यिांगों सभी को हरियाणा दिवस पर पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी का तोहफा दिया जा सकता है। हालांकि सरकार द्वारा इन खबरों को निराधार भी बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स Media Reports के अनुसार राज्य में पीपीपी परिवार पहचान पत्र Pariwar Pahchan Patra को अनिवार्य करने की तैयारी की जा रही है।

सीएम राज्य के विभिन्न विभागों में ठेकेदारों के माध्यम से रखे जाने वाले सरकारी महकमों में ठेकेदारी प्रथा को लेकर भी फीडबैक ले चुके हैं, कर्मचारी संगठन व खुद कर्मी ठेकेदारी के नाम पर होने वाली अवैध वसूली और करप्शन जैसी शिकायतें कर चुके हैं। पूर्व में गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए विधायकों, सांसदों द्वारा जिस तरह से गांव गोद लेकर कामकाज को गति दी जाती रही है। उसी की तरह से आने वाले वक्त में अफसर भी कुछ गांव गोद लेंगे और वहां पर विकास को रफ्तार देंगे।

ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती देने की तैयारी

यहां पर उल्लेखनीय है कि पूर्व में सांसद आदर्श ग्राम योजना और विधायक आदर्श ग्राम योजना लागू की बाद में खुद सीएम और मंत्रियों ने भी गांवों को गोद लिया, कईं गांवों में उल्लेखनीय काम भी हुए हैं। कुल मिलाकर अफसरों को ग्रामीण विकास के लिए गांव गोद लेने के लिए तैयार करते हुए कुछ गांव सौंपने की योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी हो गई है।

परिवार पहचान पत्र किया जा सकता है

अनिवार्य हरियाणा में अभी तक पीपीपी परिवार पहचान पत्र स्वैच्छिक किया गया है। जिसमें पूरे परिवार की जानकारी और डेटा लिया जाता है, इसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों से लगातार मांगा जा रहा है।

Exit mobile version