महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी MDU की परीक्षाएं स्थगित, देर रात हुआ नोटिस जारी, देखें

रोहतक : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी एमडीयू (MDU) की तरफ से कल देर शाम एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की आगामी परीक्षाओं स्थगित करने बारे में जानकारी दी गई है.

एमड़ीयू (MDU) द्वारा जारी किए गए नोटिस के तहत आगामी 5 अगस्त तथा 7 अगस्त को होने वाले सभी कोर्सस की परीक्षाओं को स्थगित (MDU Exams Postponed) कर दिया गया है. हालांकि यह परीक्षाएं (New Exam Date) कब होंगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन इतना तय है कि आगामी 5 तथा 7 अगस्त को होने वाली एमडीयू (MDU) की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

 

बता दें कि पिछले कई दिनों से एमडीयू की 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा को रद्द करने को लेकर मांग की जा रही थी. क्योंकि 7 अगस्त को ही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा कॉन्स्टेबल (Constable) की पदों की भर्ती परीक्षा भी होनी है. ऐसे में विद्यार्थियों के सामने असमंजस था कि वह परीक्षा दे तो दे कौन सी? अब विद्यार्थियों की इस परेशानी का समाधान करते हुए एमडीयू (MDU) ने 7 अगस्त की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

इसके अलावा 5 अगस्त को होने वाली परीक्षा को भी रद्द किया गया है. गौरतलब है कि 5 अगस्त को इनसो (INSO) का स्थापना दिवस मनाया जाना है. प्रदेश में मौजूदा हालातों को देखते हुए 5 अगस्त की परीक्षा को स्थगित किया गया है.

Exit mobile version