MDU महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी UG, PG के विद्यार्थियों की डेटशीट जारी, परीक्षा संबंधित गाइडलाइन भी जारी

रोहतक : MDU महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की तरफ से परीक्षाओं की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी MDU की तरफ से देर रात करीब 12 बजे यूजी/पीजी एग्जाम की डेट शीट डिक्लेअर कर दी गई है. यह परीक्षाएं 23 जुलाई से करवाई जाएंगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड रहेगा. परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएंगी. ऑनलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एक घंटा पहले ही लॉगइन करना होगा.

ऑफलाइन परीक्षा के लिए एसओपी जारी

सोमवार को उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर, यानी कि एसओपी जारी कर दी गई है. इससे पहले एमडीयू परीक्षाओं के लिए भी गाइडलाइन जारी कर चुका है. लेकिन डीएचई की तरफ से एसओपी की घोषणा के बाद ही यूनिवर्सिटी द्वारा डेटशीट जारी की गई है. एमडीयू से संबंधित कॉलेजों में यूजी/पीजी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जो पहले स्थगित कर दी गई थी, वह भी 22 जुलाई तक पूरी करवाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए कॉलेज तथा विश्वविद्यालय कैंपस में आने वाले विद्यार्थियों के लिए कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी रखना आदि अनिवार्य है.
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा यह परीक्षाएं ऑफलाइन था ऑनलाइन मोड में करवाई जाएंगी. जिसके लिए विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प केवल चुनिंदा विद्यार्थियों को ही दिया गया है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प ऐसे विद्यार्थियों को दिया है जो कोरोना या किसी अन्य गंभीर रोग से संक्रमित हैं. इसके अलावा हरियाणा दिल्ली के अलावा राज्यों के और विदेशी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया गया है.
Exit mobile version