MDU Date Sheet 2021 | एमडीयू ने जारी की रेगुलर तथा डिस्टेंस के परीक्षाओं की डेट शीट, यहां से ऐसे करें डाउनलोड

रोहतक : MDU Date Sheet 2021 एमडीयू – महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न कोर्सों के लिए डेट शीट को जारी कर दिया है. बता दें कि एमडीयू की तरफ से 20 जुलाई से इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू की जानी है. विद्यार्थी इंतज़ार कर रहे थे कि शीट कब आएगी. आखिरकार देर रात महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी MDU की आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट (Date Sheet) की घोषणा कर दी गई है.
हालांकि यह डेट शीट (Date Sheet) सभी कोर्सेज की नहीं जारी की गई है, बल्कि कुछ एक कोर्सेज की डेटशीट जारी की गई है. बाकी जिन भी परीक्षार्थियों की डेट शीट नहीं आई है. उनकी डेट शीट भी जल्द आने की संभावना है, क्योंकि MDU की तरफ से यह परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होनी है ऐसे में बाकी की डेट शीट के भी बहुत जल्दी घोषित हो जाने की संभावना है. इसके अलावा MDU ने स्थगित की गई प्रायोगिक परीक्षाओं के नए शेडूल को भी जारी कर दिया है.
ऐसे करें डेट शीट डाउनलोड
- सबसे पहले आपको एमडी की आधिकारिक वेबसाइट www.mdu.ac.in पर जाना होगा या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको विभिन्न कोर्ट की डेट शीट दिखाई देगी.
- जिस कोर्स की डेटशीट आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे.
डेट शीट यहाँ से करें डाउनलोड