लाइफस्टाइल

Gold Price Today : सोने की कीमतों में सुस्ती बरकरार, लेकिन क्या बढ़ सकती हैं कीमतें?, जानें

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में डॉलर (Dollar) में मजबूती दिखाई दी है, जिसके चलते बहुमूल्य धातु सोने की कीमतों (Gold Price) में भी लगातार सुस्ती दिखाई दे रही है। अंतर्राष्ट्रीय बुलियन मार्केट (International Bullion Market) में सोने की कीमतों में कमी दिखाई दी। घरेलू बाजार की बात करें तो सोना 47,200 रुपए के ऊपर के रेंज में चल रहा है। मंगलवार को घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना ₹47,208 प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी में 0.4 फीसद की मामूली तेजी आई और मेटल ₹61,951 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचा था।

 

इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस (International Spot Price) में गिरी कीमतें, पर भविष्य में होगी तेजी

इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस (International Spot Price) में भी गिरावट दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.1 की गिरावट के साथ 1779.12 प्रति ओन्स डॉलर पर था। भारतीय समय अनुसार मंगलवार सुबह 11:35 पर goldprice.org पर अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में MCX पर गोल्ड में 4.47 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी तथा धातु 1,786.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी में 1.13 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 23.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

गौरतलब है कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी लगभग ₹9,000 कम चल रहा है। सोने ने अपने पिछले 4 महीनों के सबसे निचले स्तर ₹40,600 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छुआ था। लेकिन उसके बाद मेटल ने रिकवरी दर्ज करवाई। हालांकि पिछले कुछ सत्रों के दौरान सोने की कीमतों में कमी आई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताहों के दौरान सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। दीपावली (Deepawali) तक सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variant) से निवेशकों के बीच चिंताएं बढ़ चुकी हैं। कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों के बीच निवेशक दूसरे एसेट्स की बजाये सोने की तरफ अपना मन बना सकते हैं। अगले कुछ महीनों में त्यौहारी सीजन आने वाला है। जिसके चलते घरेलू बाजार में सोने की मांग (Gold Demamd) बढ़ सकती है और सोने के रेट बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
निधन से पहले आखिरी रात को कहां थीं आकांक्षा? मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में मिले संकेत What is the use of Bard AI in Google? Google Launches BARD AI Chatbot To Compete With ChatGPT Liverpool obliterate shambolic Man Utd by record margin How Liverpool dismantled Manchester United 7-0 Jon Jones returns to win UFC heavyweight title in 1st round Kelsea Ballerini Takes ‘SNL’ Stage for the First Time Kelsea Ballerini shines on ‘SNL’ stage Matt Hancock plotted to oust the chief executive of NHS England