स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विज थिरके बी-प्राक के ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गाने पर, देखें वायरल वीडियो

अंबाला : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब की बार अनिल विज के सोशल मीडिया पर प्रसिद्द होने की वजह है उनका बी प्राक (B Praak) के साथ गाया एक गाना.

अनिल विज ने बी प्राक के साथ संगीत के सुर छेड़ दिए।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, जिसमें वह प्रसिद्ध संगीतकार बी प्राक (B Praak) के साथ गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनिल विज का यह मस्ती भरा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। अनिल विज फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ पर जोर-जोर से गाते हुए नजर आ रहे हैं।

बी प्राक आए थे अनिल विज से मिलने

दरअसल अंबाला कैंट में शास्त्री कॉलोनी में अनिल विज का आवास है, जहां पर प्रसिद्ध संगीतकार बी प्राक (B Praak) उनसे मिलने आए थे। उनसे बातचीत के दौरान अनिल विज का ऐसा मूड बना कि वह केसरी फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गाने लगे और जमकर थिरकते हुए नजर आए उनके इस अंदाज को देखकर भी प्राप्त भी खुद को ना रोक पाए और उनके साथ गाने लगे अनिल विज का यह अंदाज देख बी प्राक तो हैरान थे ही, साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो देखा तो उन्होंने इसे हाथों-हाथ लिया. यह वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं और अनेकों लोग इसे अभी तक देख चुके हैं.