पंचकूला : हरियाणा (Haryana) में लॉकडाउन (Lock Down) दो सप्ताह और बढ़ा दिया गया। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा (Mahamari Alert Surakshit Haryana) यानि लॉकडाउन (Lock Down) की अवधि 4 अक्टूबर की सुबह 5 बजे तक बढ़ाई गई। इसको लेकर सरकार (Government) ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण (Covid) के कम होते आंकड़ों के चलते हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन (Lock Down) खोला जा रहा है। सरकार द्वारा जारी नए आदेशों (Orders) के तहत अभी भी कुछ बंदिशों (Restrictions) को लगाया गया है।
