हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के जरिए होगी अनुबंध आधार भर्तियां, क्या हुआ बदलाव? देखें

चंडीगढ़ : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनुबंध आधार पर भर्ती किए जाने वाले कर्मचारियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और इसके माध्यम से सामाजिक- आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यें बातें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली मीटिंग की अध्यक्षता के दौरान कही. बैठक में निगम द्वारा विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की तैनाती के लिए तैयार की गई नीति को घटनोत्तर स्वीकृति (एक्स-पोस्ट फैक्टो) दी गई. नियुक्ति प्रक्रिया को सुगम और सुव्यवस्थित करने के लिए निगम के वन-स्टॉप आई.टी. पोर्टल का शुभारंभ किया जा चुका है.
मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि सरकारी विभाग व संस्थाएं इस पोर्टल पर कर्मचारियों की आवश्यकता के बारे में अधिसूचित करेंगी. इस आवश्यकता के अनुसार निगम द्वारा इन विभागों को कर्मचारी उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन कर्मचारियों का वेतन का भुगतान, EPF व ESI का लाभ निगम द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.