हरियाणा में HSSC ने सैकड़ो पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका
चंडीगढ़ : HSSC हरियाणा में जो लोग बेरोजगार है उनके लिए एक सुनहरा मौका है. जी हाँ, हाल फिलहाल में ही HSSC ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें उन्होंने रिक्त सैकड़ो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. ये उन लोगों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है जो पढ़े लिखें होने के बाद बावजूद भी बेरोजगार है.

HSSC ने इन-इन पदों के लिए निकली है भर्ती
हरियाणा HSSC विज्ञापन संख्या 1/2020 में तहसीलदार, ऑटो डीजल मैकेनिक, मैकेनिक SC एंड Ref, लिफ्ट ऑपरेटर, वर्क सुपरवाइजर, कारपोर्टर, टेलीफोन ऑपरेटर, सर्वेयर, पेंटर,चार्ज मैन, लैब टेकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर क्लर्क, इंस्पेक्टर, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, इलेक्ट्रीशियन, आदि पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इसके अलावा HSSC विज्ञापन संख्या 15/2019 के अंदर लैब टेकनीशियन, डेंटल hygienist,MPHW, लैब अटेंडेंट,हेल्थ विजिटर,रेडियो ग्राफर,रेवेन्यू अकाउंटेंट, स्टॉफ नर्स,वेलफेयर ऑर्गनिजर,पशु चिकित्सक असिस्टेंट आदि के पदों पर भर्ती निकाली है इसके लिए भी आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
योग्यता : इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता 10वी पास होनी चाहिए.
अंतिम तिथि : आपको बता दें कि इसमें अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि अभी 16 अगस्त 2021 तक की है.