Honda कर रहा स्टॉक खाली, 31 दिसंबर तक उठाये भयंकर फायदे, चुनिंदा कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली : होंडा (Honda Cars Discount) ने अपनी कई कारों पर ईयर एंड सेल का ऐलान किया है. बता दें कि इस महीने हौंडा की गाड़ियों पर ₹45000 तक का ऑफर दिया जा रहा है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनिफिट आदि शामिल है. इस छूट का फायदा 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है. कंपनी ने होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा WR-V, होंडा जैज़ पर शानदार ऑफर दिया है.

कंपनी इन कारों पर दे रही है बेहतरीन ऑफर
वही नए साल की शुरुआत से कंपनी ने कई कारों के दामों में वृद्धि करने का एलान कर दिया है. बता दें कि 5th जनरेशन होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी की तरफ से ₹45108 तक की छूट ऑफर की जा रही है. इसमें 7500 का नगद छूट, 8108 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज ली जा सकती है. यदि आप पुरानी हौंडा कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹15000 का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा ₹5000 का लॉयल्टी बोनस और ₹9000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. साथ ही ₹8000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
वही होंडा जैज़ हैचबैक कार पर कंपनी ने ₹35147 तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. बता दें कि इस ऑफर में ₹10000 तक की नगद छूट व 12147 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज शामिल है. साथ ही ₹5000 का कार एक्सचेंज बेनिफिट, ₹5000 का लॉयल्टी बोनस और ₹9000 का एक्सचेंज बोनस, साथ ही ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा. इस कार की कीमत ₹7.65 लाख से ₹9.89 लाख तक है.