हरियाणा के इन जिलों में 3 घंटों में होने वाली है ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारत मौसम विभाग अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान आज शाम 5:20 पर जारी कर दिया गया. जिसके अनुसार अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई इलाकों में तेज हवाएं और अगर-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई गई है.

मौसम विभाग द्वारा आज जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 घंटों में कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पंचकूला, कैथल, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, पानीपत तथा सोनीपत जिलों में और इनके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो अगले कुछ घंटों में मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है, जिससे मौसम खुशनुमा होगा तथा लोगों को तपतपाई पाती गर्मी से राहत मिलेगी.

Exit mobile version