गुरमीत राम रहीम सहित पांच रणजीत सिंह हत्याकांड में दोषी करार, अदालत 12 अक्तूबर को सुनाएगी सजा
पंचकूला : रणजीत सिंह हत्याकांड (Ranjeet Singh Murder) मामले में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरामुखी राम रहीम (Ram Raheem) सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। सभी दोषियों को 12 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी।

शुक्रवार को मामले में आरोपी डेरामुखी गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Raheem) और कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए पेश हुए। वहीं आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए।
इस मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया। अदालत (Court) ने इस मामले में पहले फैसला 26 अगस्त को सुनाना था। अभियोजन पक्ष (Prosecutors) के वकील एचपीएस वर्मा (HPS Verma) ने बताया कि 19 साल पुराने इस मामले में बीते 12 अगस्त को बचाव पक्ष (Defendants) की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। सीबीआई जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग (CBI Judge Dr. Sushil Kumar Garg) की अदालत में करीब ढाई घंटे बहस के बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया।