रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में दो युवकों ने मिलकर पहले गांव के ही एक युवक को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद उसके संवेदनशील अंग में पेट्रोल डाल दिया। आरोपियों द्वारा पीड़ित को धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। खोल थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि 25 अगस्त को उसके गांव के दो युवकों थावर सिंह उर्फ सीटू और सतीश ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद उसके संवेदनशील अंग में पेट्रोल डाल दिया। इतना ही नहीं पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद दोनों आरोपी युवक वहां से भाग गए पीड़ित जब घर पहुंचा तो उसने घरवालों को सारी घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को संपर्क किया। खोल थाना पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, यौन उत्पीड़न और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।