30 हजार के लिए डोला सब इंस्पेक्टर का ईमान; SI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,जांच शुरू

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में एक सब इंस्पेक्टर (SI) का मुकदमा दर्ज करने के एवज में रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी SI वीडियो में मुकदमा दर्ज करने की एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा है। इस मामले में पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर दी है।

SI जय नारायण की जेब में नोट डालता व्यक्ति। लाल घेरे में - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में करनाल पुलिस का SI जय नारायण दो व्यक्तियों से बात कर रहा है। इनमें से एक ही कैमरे के सामने आ रहा है और जय नारायण के बगल में खड़ा है। SI उन दोनों से काफी देर तक बात करता है और जैसे ही उसकी जेब में रुपए आते हैं वहां से निकल जाता है। तीनों की बातचीत इस प्रकार हुई…

कैमरे के सामने मुकदमा दर्ज करने की बात करता SI जय नारायण।

कैमरे के सामने मुकदमा दर्ज करने की बात करता SI जय नारायण।

SI : अभी जांच होगी, बड़ा केस है। कभी ये सोचो की अब बैठा लो और कल दे दो।

सामने वाले व्यक्ति की ओर अंगुली से इशारा करते हुए जय नारायण फिर कह रहा है।

SI : आपके सामने तसल्ली से कर रहा हूं कि नहीं…

बगल में व्यक्ति गर्दन हिलाकर अपनी सहमति जताता है। जयनारायण अपनी बात जारी रखता है

SI : मुकद्दमे की तसल्ली बैठा दूंगा।

कैमरे के सामने न आने वाला दूसरा व्यक्ति कहता है

दूसरा व्यक्ति : बस सच्चाई लेकर ही आगे चलिए।

SI : सच्चाई नहीं है भाई मैं मुकद्दमे की तसल्ली बैठा दूंगा। ठीक है न मेरे भाई… फिर जैसा होता रहेगा करते रहेंगे।

इसके बाद कैमरे के सामने जय नारायण की बगल में खड़ा व्यक्ति बंद मुट्‌ठी में पकड़े नोटों की गड्ढी SI की पैंट की जेब में डाल देता है। यहां से कुछ दूर तक जय नारायण बात करता उनके आगे चलता है।

मामले की चल रही है डिपार्टमेंटल जांच

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद करनाल पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जय नारायण के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। आरोपों के बारे में करनाल पुलिस के एक अधिकारी ने बिना कैमरे के सामने आए बताया कि इस मामले की डिपार्टमेंटल जांच शुरू हो चुकी है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।