साहब ! भैंस दूध नहीं दे रही, डायल 112 पर फोन कर व्यक्ति ने दर्ज़ करवाई अजीबोगरीब शिकायत, जानें

कनीना ( महेंद्रगढ़ ) : हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) द्वारा शुरू की गई आपातकालीन फोन सेवा डायल-112 (dial emergency phone service) पर अब अजीबो गरीब (kinda weird) किस्म की शिकायतें आने लगी हैं। जिसे लोगों की शरारत कहें, भोलापन कहें या डिजिटल युग (digital age) की जागरूकता। मारपीट, लड़ाई-झगड़े या सड़क हादसा हाेने पर सहायता मांगने के अलावा अब लोग भैंस के दूध देने पर भी डायल-112 पर पुलिस के पास फोन करने लगे हैं। इसी कड़ी में बीती रात 11 बजे भैंस के दूध न देने की समस्या पर एक व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन (Police Helpline) पर ही फोन करके पुलिस को उसकी समस्या का समाधान करने के लिए कहा।

कनीना-महेंद्रगढ (Kanina-Mahendragarh) सड़क मार्ग पर एक गांव के व्यक्ति द्वारा कॉल करने के कुछ देर बाद ही पुलिस पंहुच गई। पुलिस कर्मियों (police personnel) ने फोन करने वाले से समस्या बताने के लिए कहा तो उसने बताया कि उसकी भैंस दूध नहीं दे रही है, उसकी समस्या का समाधान किया जाए।

शराब के नशे में धूत व्यक्ति ने कहा कि भैंस कई घंटे से परेशान कर रही है और दूध नहीं दे रही। इस पर पुलिस सहायता टीम ने कुछ सख्ती बरती तो उक्त शराबी क्षमा याचना मांगने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने समझाकर मामले काे शांत कराया।

जिला पुलिस कप्तान चंद्रमोहन ने कहा कि इस तरह की शिकायतें कर कोई व्यक्ति पुलिस का समय बर्बाद करता है तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है। डायल-112 आपातकाल सेवा है। इसका मिसयूज नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version