डायल 112 पर आई शिकायत पर पहुंची पुलिस के ऊपर किया हमला, तोड़ा गाड़ी का शीशा

रोहतक : हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले में डायल 112 के तीन पुलिस कर्मियों (Police Men) के साथ शराब के नशे में धुत एक युवक ने हाथापाई की। इतना ही युवक ने पत्थर से तीनों को चोट पहुंचाने की भी कोशिश की, लेकिन वे अपने बचाव में पीछे हटे तो पत्थर डायल 112 गाड़ी के पीछे शीशे पर लगा और वह टूट गया। आरोपी युवक ने डायल 112 (Dial 112) की कार्रवाई देखने के लिए झूठी सूचना (False Information) देकर पुलिस सहायता मांगी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 186, 353 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई (Further Investigation) कर रही है।

डायल 112 की कार्रवाई देखने के लिए की थी झूठी कॉल

अर्बन एस्टेट थाना पुलिस (Urban Estate Police) को दी शिकायत में EASI धर्मबीर ने बताया कि वह पीजीआई (PGI) थाने में तैनात है। उसके साथ नाइट ड्यूटी (Night Duty) में चालक विजय व सिपाही राजेश भी थे। शुक्रवार देर रात करीब 01ः05 बजे पंचकूला हेडक्वार्टर (Panchkula) से एक कॉल मिली और सेक्टर 14 स्थित एक होटल (Hotel) के नजदीक पहुंचने को कहा गया।

साथ ही डायल 112 (Dial 112) पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर दे दिया गया। सूचना (Information) मिलने पर जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि एक युवक शराब की बोतल को मुंह पर लगातार पी रहा था। पुलिस (Police) ने नंबर पर कॉल की तो वह कॉल भी उसी युवक ने रिसीव (Receive) की। पुलिस ने उससे कॉल करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मैं एक होटल (Hotel) में कमरा लेकर शराब पी रहा था। मेरा मन किया कि डायल 112 पर कॉल करके पुलिस की कार्रवाई देखूं। इसलिए मैंने एक झूठी कहानी बनाकर डायल 112 पर कॉल कर दी।

झूठी कॉल न करने के लिए समझाया तो तोड़ी पुलिस की गाड़ी

युवक को पुलिस (Police) ने समझया की ऐसी झूठी कॉल (Fake Call) नहीं करनी चाहिए। क्योंकि पुलिस को और भी जरूरी कॉर्ल्स पर जाना पड़ता है। इतना कहते ही वह युवक एकदम तैश में आ गया और पुलिस टीम (Police Team) के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा।

पुलिस ने शराबी युवक (Drunkard Man) को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन उस युवक ने सड़क किनारे पड़े एक पत्थर को उठाया और पुलिस टीम (Police Team) की ओर फेंक कर मारा। अपने बचाव में पुलिसकर्मी (Police Men) पीछे हटे तो पत्थर डायल 112 की गाड़ी के पिछले शीशे पर जा लगा और वह टूट गया। आरोपी युवक को पुलिस टीम ने किसी तरह काबू किया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपनी पहचान रोह‌ित निवासी वार्ड 1 जुलाना ज‌िला जींद के रूप में बताई।

Exit mobile version