खाद की किल्लत के कारण भारी हंगामा,पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने किया पथराव, दुकानों में छिपकर पुलिसवालों ने बचाई जान

महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) जिले में खाद की किल्लत के कारण भारी हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को खाद (Fertilizer) न मिलने पर लगाया जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम (Police Team) पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों (Policemen) को चोट आई, अन्य ने दुकानों में छिपकर जान बचाई।

पथराव की सूचना पर पहुंचे भारी पुलिसबल (Police Force) को देख जाम लगाने वाले लोग भाग गए। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है और कई बाइक कब्जे में ली हैं। फिलहाल अनाजमंडी के आसपास पुलिसबल तैनात है।

महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा नांगल चौधरी (Nangal Choudhary) के किसान पिछले एक महीने से खाद की किल्लत से परेशान हैं। पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इस वजह से शुक्रवार को 150 लोगों ने नांगल चौधरी अनाज मंडी (Anaj Mandi) के सामने गोठड़ी मोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस बीच वहां आई एक पीसीआर (PCR) के भी शीशे गुस्साए लोगों ने तोड़ दिए।

पुलिसकर्मी के हाथ पर लगी चोट।

दुकानों में छिपकर पुलिसवालों ने बचाई जान
खाद की किल्लत से लोग इस तरह गुस्साए थे कि 15 मिनट तक पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। कई पुलिसकर्मी तो भागकर अनाज मंडी की दुकानों में छिप गए। हमले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। उसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिसबल रवाना किया गया।

पथराव के बाद लावारिस बाइकों को उठाकर ले जाते पुलिसकर्मी।

ज्यादा पुलिस आते देख भागे जाम लगाने वाले
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख जाम लगाने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए। फिलहाल अनाजमंडी के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं पुलिस ने मौके से कुछ बाइकों को भी कब्जे में लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज (CCTV Camera Footage) के आधार पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version