हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए हुई ‘मनोहर’ घोषणा, महंगाई भत्ते को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी, 2022 से न्यू पेंशन योजना के तहत अपने कर्मचारियों के लिए नियोक्ता अंशदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय के लागू होने से राज्य सरकार पर 25 करोड़ रुपये मासिक और 300 करोड़ रुपये वार्षिक का अतिरिक्त वित्तीय भार पडऩे का अनुमान है।

हरियाणा सरकार की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का किया एलान, एक जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते 28 से बढ़कर 31 प्रतिशत हुए

एनपीएस का शेयर केंद्र की तर्ज पर 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का भी फैसला, 1 जुलाई 2022 से मिलेगा एनपीएस के बढ़े शेयर का लाभ