Big Boss फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का फिर दिखा रौद्र रूप, हिसार के सरकारी ऑफिस में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

हिसार : Big Boss से फेमस हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने हिसार के सिचाई विभाग के सरकारी कार्यालय में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दरअसल उनका काम अटकाने के कारण और कई दिन तक ना होने के कारण वे खुद ऑफिस पहुचे गई. इसकी खबर मिलते ही वहाँ के अधिकारी गायब हो गए. ऑफिस पहुचकर उन्होंने वहाँ खूब ड्रामा किया. वे अधिकारियो के इंतज़ार में शाम तक वहाँ बैठी रही, लेकिन जब अधिकारी नहीं आये तो शाम को वो वापस चली गई. आपको बता दें कि इससे पहले भी उनका हिसार मार्किट कमिटी के अधिकारी से एक बार विवाद हुआ था जो सुर्खियों में रहा.

दरअसल सोनाली फोगाट ने उनके काम के लिए अफसरों को तीन अगस्त तक का समय दिया था, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. इसलिए सोनाली फोगाट खुद दफ़्तर में पहुचे गई. उनके दफ़्तर में पहुंचने से पहले ही एसई फ़ाइल साइन करके चले गए और एक्सईएन भी अपना ऑफिस छोड़कर चले गए. सोनाली फोगाट ने कहा कि ये कोई उनका निजी काम नहीं है बल्कि वे ये काम दूसरे लोगों के लिए कर रही हैं. इस काम में ऑफिस के अधिकारियो को देर नहीं करनी चाहिए. वे कई दिनों से अधिकारियो से साइन करने के लिए बोल रही हैं, लेकिन वे नहीं कर रहे. मंगलवार को वह ग्रामीणों के साथ ऑफिस गयी, लेकिन जब एसई ने कहा कि आदमपुर के विधायक ने यह काम करने से मना किया है, तब वे समझ गई कि अधिकारियो की मंशा अच्छी नहीं है.

सरकार की हो रही बदनामी-सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट ने कहा कि जब वह खुद ऑफिस में आयी तो एसई और एक्सईएन दोनों गायब हो गए. एसई फ़ाइल पे साइन करके गायब हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने एसई से संपर्क करने की कोशिश भी की, लेकिन उनका फ़ोन स्विच ऑफ मिला. दोनों ही जनता को परेशान कर रहे हैं. इस तरह से सरकार की भी बदनामी होंगी. सोनाली फोगाट ने शाम तक उनका इंतज़ार किया, लेकिन जब वे नहीं आये तो वह वापस चली गई.

सोनाली कर रही थी किसान की मदद

आपको बता दें कि बड़ोपट्टी के किसान ने सोनाली से मदद मांगते हुए कहा था कि उसकी फ़ाइल एसई ऑफिस में अटकी हुई है. उसके खेत में पानी घूमकर जाता है. इस बारे में सोनाली ने एसई से बात की जिसपर एसई ने उस समय हामी भी भारी. सोनाली ने किसान से कहा कि वह उसका नाम लेकर एसई से मिल ले. लेकिन जब किसान वहाँ गया तब एसई ने उसके काम के लिए मना कर दिया. एसई ने कहा कि विधायक इस काम के लिए मना कर रहा है. इस पर सोनाली खुद दफ़्तर में पहुचे गई और हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

Exit mobile version