सोनाली को 15 दिन में माफी न मांगने पर एफआईआर की चेतावनी, अनुसूचित जाति के लिए बोला था प्रतिबंधित शब्द

हांसी : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट अपनी बयानबाजी को लेकर फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। 24 जुलाई को सोनाली फोगाट ने फेसबुक पर लाइव आकर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक शब्द का प्रयोग किया था, जो भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस शब्द को आपराधिक माना है।

 

नेशनल अलायंस पर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने उन्हें अपने वकील के मार्फत कानूनी नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो पोस्ट करने को कहा है। नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है।

कलसन ने बताया कि 24 जुलाई को सोनाली फोगाट ने फेसबुक पर लाइव आकर अनुसूचित जाति समाज के लिए सरकार व अदालत द्वारा प्रतिबंधित शब्द का उच्चारण किया था। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं, जिन्होंने वीडियो देखा। इसके माध्यम से सोनाली ने पूरे अनुसूचित जाति वर्ग को अपमानित किया है। सोनाली फोगाट ने जल्द माफी न मांगी तो केस दर्ज कराएंगे।

 

Source link

Exit mobile version