Vinesh Fougat Terminate : पहलवान विनेश फोगाट को WFI ने किया निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली : Vinesh Fougat Terminate ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के व्यवहार को लेकर उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। महासंघ को अब पहलवान के जवाब का इंतजार है और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। एक खबर अनुसार विनेश फोगाट का अस्थायी निलंबन हुआ है और उनके जवाब की प्रतीक्षा है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वह किसी भी राष्ट्रीय और घरेलू रेसलिंग इवेंट में तबतक हिस्सा नहीं ले सकती जब तक कि वह उनपर लगाए आरोपों का फेडरेशन को जवाब नहीं दे देती। सूत्रों ने बताया कि कोच वोलेर एकोस के साथ हंगरी में ट्रेनिंग कर रही विनेश वहां से सीधे टोक्यो पहुंची थीं, जहां उसने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से इनकार कर दिया था।

क्वार्टर फाइनल में मिली थी हार

विनेश फोगाट टोक्यो ओलिंपिक में मेडल की बड़ी दावेदार मानी जा रही थी लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह क्वार्टरफाइनल में ही बाहर हो गई थी। दुनिया की नंबर 1 पहलवान विनेश फोगाट को महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी। विनेश को बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलाडजिंस्काया ने शिकस्त दी थी।

Exit mobile version