ऐलनाबाद उपचुनाव : अशोक तंवर ने इस पार्टी को अपना समर्थन, देखें क्या रहेंगे चुनावी समीकरण

सिरसा : अपना भारत मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद डॉ.अशोक तंवर (Dr. Ashok Tanwar) ने कहा कि किसानों के सम्मान के लिए हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) से इस्तीफा देने वाले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Choutala) ने जिस प्रकार साहस दिखाया है, उससे प्रभावित ऐलनाबाद (Ellanabad) की जनता के समर्थन में ही अपना भारत मोर्चा (Apna Bharat Morcha) ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया है। वे बुधवार को सिरसा में अपने आवास पर इनेलो प्रत्याशी (INLO Candidate) अभय सिंह चौटाला के साथ संयुक्त रूप से मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे।

तंवर ने कहा कि11 माह से किसानों की तीनों कृषि कानूनों (Farmer’s Bill) को रद्द करने की मांग के प्रति तानाशाही व उदासीन रवैया अपनाने वाली भाजपा सरकार (BJP Government) का इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जिस प्रकार साहसपूर्वक सामना किया, वह अपने आप में सराहनीय है और अपना भारत मोर्चा भी शोषितों, किसानों, मजदूरों के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वालों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ा है।

उन्होंने कहा कि किसी खास मकसद से दी जाने वाली कुर्बानियों (Scarifies) का महत्व समझा जाना चाहिए अन्यथा कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण के लिए त्याग जैसी परंपरावादी व्यवस्था से दूरियां बनाएगा। अपना भारत मोर्चा ने ऐलनाबाद के विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क कर जाना तो पाया कि किसानों के हितों के प्रति अच्छे और सच्चे भाव से काम करने के लिए ही अभय सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, ऐसे में मोर्चा ने भी जनता की आवाज पर ही इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को अपना पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पक्षों में डील हुई है ऐसे में ऐलनाबाद के मतदाताओं (Voters) का भी यह दायित्व (Responsibility) बनता है कि वे भी मतदान के दिन अपने निर्णय में कोई ढील न दें और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी (Congress & BJP Candidates) इस बार हार की हैट्रिक लगाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका माकन तंवर(Avantika Maakan Tanwar) , इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, अनिरुद्ध माकन तंवर, आदिकर्ता माकन तंवर, अभिस्तदा माकन तंवर सहित इनेलो व अपना भारत मोर्चा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Exit mobile version