अनिल विज के छापे से मचा हड़कंप: कर्मचारी कर रहा था कागज लीक-रंगे हाथ दबोचा

अनिल बीच के कार्यालय में सनसनीखेज मामला आया सामने

अनिल विज ने शाम 5:00 बजे के आसपास विभागीय मीटिंग (departmental meeting) खत्म होते ही अपने मुख्य स्टाफ (main staff) को बुलवाया. उनसे पूछा कि कपिल कौन है उसे बुलाओ. जैसे ही कपिल आया विज ने तुरंत उसका मोबाइल (mobile) मंगवाया. अनिल विज ने खुद उसके मोबाइल, गैलरी, व्हाट्सएप (whatsapp) का डाटा डेढ़ घंटे तक चेक किया. जिसमें बहुत सी सीक्रेट फाइलों (secret files) की फोटो व जानकारी कई लोगों और अधिकारियों (officials) को भेजने की बात सामने आते ही अनिल विज (Anil Vij) का पारा गरम हो गया.

उन्होंने अपने स्टाफ से कहा कि तुरंत चीफ सेक्रेटरी (chief secretary) से बात करवाओ. अनिल विज के पीएस ने तुरंत लिखकर चीफ सेक्रेटरी कार्यालय (Chief Secretary Office) को भेजा. जिसके बाद 6:50 पर चंडीगढ़ थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष सहित हरियाणा सचिवालय (Haryana Secretariat) पहुंच गई. कपिल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. चीफ सेक्रेटरी (chief secretary) ने कपिल की शिकायत पुलिस को दी. बता दें कि कपिल के पकड़े जाने की वजह से अन्य स्टाफ की भूमिका भी अब शक के घेरे में है. इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी. वहीं पुलिस को विज ने साफ कर दिया इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की जाए.

Exit mobile version