महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी MDU ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

रोहतक : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की तरफ से एक अच्छी खबर विद्यार्थियों के लिए आई है. जो विद्यार्थी लंबे समय से अपनी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि काफी लंबे समय से शैक्षणिक संस्थान बंद है और शिक्षण गतिविधियां भी लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई हैं. ऐसे में विद्यार्थियों का पिछला सत्र तो प्रभावित हुआ ही था, साथ ही 2021-22 के सत्र पर भी प्रभाव देखा जा सकता है.

इन छात्रों के हुए हैं एडमिट कार्ड जारी

बता दें कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक एमडीयू की तरफ से रेगुलर/डिस्टेंस रिअपीयर इंप्रूवमेंट के एडमिट कार्ड जारी किए गए. यूनिवर्सिटी की तरफ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो अलग-अलग लिंक बताए गए हैं. 

पहला लिंक बीए/बीएससी/बीकॉम-पास/ऑनर्स इंटीग्रेटेड कोर्स और लॉ कोर्स के इंटरमीडिएट सेमेस्टर के लिए जारी किया गया है, जो कि रिअपीयर/इंप्रूवमेंट के लिए है.

Re Appear / Improvement Admit Card for Intermediate semester B.A/B.Sc/B.Com- Pass/ Hons./Integrated Courses and Law Courses March 2021 Exams

Click here to download 

दूसरा लिंक बीए/बीकॉम/एमए/एमकॉम/एमएससी मैथमेटिक्स के प्रथम सेमेस्टर डिस्टेंस (सेशन जुलाई 2020) के विद्यार्थियों के लिए है.

Admit Card of B.A./B.Com/M.A./M.Com/M.sc Mathematics 1st Semester DDE (Session July 2020)

Click here to download

Exit mobile version